कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री मोदी की 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बैठक | Nation One
देश में कोरोना वायरस के मामलों के कम होने के आसार जल्द नजर नहीं आ रहे। बीते कई दिनों से संक्रमण के रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे हैं।
राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायरस के हालात की जानकारी दे रहे हैं। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं।
पीएम मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। इससे पहले सोमवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों – असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के साथ वर्चुअल बैठक की थी।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने जून में कोरोना वायरस की समीक्षा को लेकर अंतिम बैठक की थी। इन सबके बीच देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख 68 हजार 676 और मृतकों की संख्या 45,257 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकडों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान 53,601 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई। कुल 15 लाख 83 हजार 490 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले छह लाख 39 हजार 929 रह गए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर ब़़ढकर 69 फीसद हो गई है।