प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से जुडे रहने का आह्ववान किया | Nation One
आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में धम्म चक्र दिवस समारोह के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विश्व इस समय असाधारण चुनौतियों से जूझ रहा है और इनके अंतिम समाधान केवल भगवान बुद्ध के आदर्शों से ही प्राप्त हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी शिक्षाएं अतीत के साथ-साथ वर्तमान में प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि होनहार युवा वैश्विक समस्याओं के समाधान तलाश रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से जुड़े रहने का आह्ववान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के आठ उपदेश विभिन्न समाजों और राष्ट्रों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं।