
Price Hike : दिवाली से पहले जोरदार झटका, आज से बढ़ गए CNG-PNG के दाम | Nation One
Price Hike : दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में रहने वालों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ने वाला है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शुक्रवार को तगड़ा झटका देते हुए सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। आज से सीएनजी की नई कीमत लागू भी हो जाएगी।
Price Hike : CNG 75.61 रुपए से बढ़ाकर 78.61 रुपए
शनिवार से नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 हो जाएगी। वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 हो जाएगी।
इसके अलावा IGL ने दिल्ली में घरेलू PNG की कीमत 53.59 रुपए प्रति SCM तक बढ़ा दी है। नई कीमत कल यानी 8 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।
गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में PNG की कीमत 53.46 रुपए प्रति SCM होगी, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 51.79 रुपए प्रति SCM होगी।