दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा…
हिमाचंल प्रदेश: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित 24वें दीक्षांत समारोह में पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने मंच पर पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का आगाज किया। राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी हैं। राज्यपाल के दीक्षांत समारोह की घोषणा करने के बाद कुलपति डा. सिकन्दर कुमार ने स्वागत भाषण पढ़ राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें टोपी और शॉल भेंट की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सविता कोविंद को भी टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया। इसके बाद दीक्षांत समारोह में छात्रों को स्वर्ण पदक से दिए गये। छात्रा दीपिका को एक साथ 4 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर निकले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शिमला में होने वाले 24वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लें रहे हैं। यह समारोह शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है। इस समारोह में करीब 180 बेटियां हिस्सा ले रही हैं। जानकारी के अनुसार राज्यपाल और विवि के कुलाधिपति आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शेष मेधावियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्री देकर सम्मानित करेंगे। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर अति विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।