रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

रक्षाबंधन

नई दिल्ली: आज पूरे देशभर में राखी का पावन त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है।

ज़रूर पढ़ें : PHOTOS : पहली बार बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया ने किया रैम्प वॉक…

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में लोगों के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने के प्रेरण दे, जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो।

वहीं ‘प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। रक्षाबंधन पर नमस्कार।”पीएम मोदी को स्कूली छात्राओं ने भी राखी बांधी।