योगी सरकार का आम बजट पेश, ये है खास बातें….
आज उत्तरप्रदेश सरकार ने अपना चौथा आम बजट पेश किया है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ये बजट पेश किया। आइए जानते हैं इस बार क्या खास है योगी सरकार द्वारा पेश इस बार के बजट में :-
कुल मिलाकर 5,12,860.72 रूपए का बजट पेश किया गया है, दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ रुपये, गांवों में जल जीवन मिशन के लिए 3000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
केजीएमयू को 919 करोड़ रुपये, अटल आवासीय विद्यालय के लिए 270 करोड़ रुपये का बजट सरकार ने रखा है।
जीएसटी और वैट से 91568 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान सरकार ने लगाया है, आबकारी से 37500, स्टांप एवं पंजीयन से 23197 और वाहन कर से 8650 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है।
ओडीओपी को 250 करोड़ रुपये, आगरा मेट्रो को 286 करोड़ रुपये, गोरखपुर व अन्य शहरों की मेट्रो परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये एवं कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
बजट में 10 हज़ार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं, लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित की गई हैं।
ग्रामीण मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 2305 करोड़ और राज्य सड़क निधि के लिए 1 हज़ार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है साथ ही निराश्रित महिलाओ के लिए पेंशन की व्यवस्था, तलाकशुदा महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था की गई है।