उपचुनाव को लेकर आयोग की तैयारियां पूरी : सुनील अरोड़ा | Nation One
कोरोना काल के चलते देश में चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। वहीं देश में 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा, बिहार चुनाव के साथ ही 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने थे, लेकिन कुछ राज्य अभी चुनाव नहीं चाहते हैं। लिहाजा आयोग ने मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें राज्यों का पक्ष सुनने के बाद उपचुनाव पर फैसला किया जाएगा।
तो दूसरी तरफ उपचुनाव में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 28 सीटों पर मतदान होना है। वहीं, गुजरात और उत्तर प्रदेश में आठ-आठ सीटों पर उपचुनाव होना है। हरियाणा और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट, झारखंड में दो, पश्चिम बंगाल में चार, ओडिशा में दो, मणिपुर की 11, कर्नाटक की दो और पुडुचेरी की एक सीट पर उपचुनाव होना है।