चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारियां तेज, परिवहन निगम भी संचालित करेगा यात्रा बसें
देहरादून: उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तिथी घोषित होने के बाद अब सरकार की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के साथ अब चारधाम यात्रा में
सुविधा व सुरक्षित परिवहन के लिए इस बार रोडवेज बसो को भी उतारा जा रहा है। जिससे यात्रियों को अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मार्ग पर पहले चरण में राज्य परिवहन निगम की 50 बसें लगाई जाएंगी। जरूरत पड़ने पर संख्या बढ़ाई जाएगी। इस दौरान यदि और बसों की जरूरत पड़ती है तो कुमाऊं मोटर ऑपरेटर्स यूनियन से भी बसें मंगाई जाएंगी। केएमओयू रामनगर से भी बसों को रोटेशन में सम्मिलित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राहुल गाँधी ने मोदी पर सांधा निशाना, 36 मिनट के भाषण में 27 बार लिया नरेंद्र मोदी का नाम
चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था की तैयारियों को लेकर परिवहन सचिव एवं आयुक्त शैलेश बगोली ने परिवहन मुख्यालय में पूरे प्रदेश के परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। परिवहन आयुक्त ने यह निर्देश दिए कि 50 बसें यात्रा में लगाने के अलावा रोडवेज प्रतिदिन हरिद्वार बस अड्डे से यात्रा मार्ग के प्रमुख स्टेशनों उत्तरकाशी, जोशीमठ, गंगोत्री, यमुनोत्री के लिए 25 से 30 बस सेवाएं भी संचालित करेगा।इसके अलावा देहरादून से भी सिटी बसें यात्रा में लगाई जाएंगी, बशर्ते उनकी कंडीशन यात्रा के लिहाज से बेहतर हो। बैठक में अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह एवं सहायक परिवहन आयुक्त एसके सिंह समेत आरटीओ दून एवं यात्रा नोडल अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई व एआरटीओ अरविंद कुमार पांडे समेत सभी एआरटीओ और बस यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।