भारत के पहले तीन दिवसीय फैशन फेस्टिवल की तैयारियां अपने चरम पर, जल्दी बुक करें अपनी सीट | Nation One
देहरादून में पहली बार होने वाला तीन दिवसीय फैशन फेस्टीवल अब नजदीक आता जा रहा है। तो वहीं कार्यक्रम की तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है। एक तरफ जहां फैशन फेस्टीवल की तैयारी अपने चरम पर है तो वहीं देश के कौने कौने से प्रतिभागी भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है।
सैस एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा 5 स्टार संजीवनी टेंट एंड रिजॉर्टस में यह फैशन फेस्टीवल आयोजित कराया जा रहा है। बता दें कि संजीवनी रिजॉर्टस पूरी तरह से प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक हैं जो कि 40 हजार गज में फैला सुंदरता की मिसाल है। देश के कौने-कौने से आ रहे प्रतिभागियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए यह एक सुनहरा अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में बिग बॉस के रनरअप मन्नू पंजाबी, फीलिंग सोंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली वत्सला, मिसेज इंडिया शालिनी भाटिया, एम.टीवी सेवन स्टेट्स की विनर सोनाली जेटली के साथ सोशल साइट्स यूथ आइकॉन आरोही खुराना कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
अगर आप अपने मनपसंद सितारों से मिलने का और देश के पहले फैशन फेस्टीवल को देखने का मौका नहीं गवाना चाहते तो जल्दी करें और जल्द से जल्द बुक कराए शो में अपनी जगह। जैसे की आपको पहले भी बताया है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको क्रिसमस पर पास खरीदना पडेगा जो की 3500 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं अगर आप नेशन वन के रेफरेंस से अपना टिकट बुक कराते हैं तो आपको चैनल की तरफ से 10 परसेंट ऑफ मिलेगा। तो देर किस बात की तुरंत कॉल करें और बुक करें अपना टिकट।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नम्बरों पर कॉल करें :-
9555767471, 8802177709, 8826637177