प्रेमनगर लूटकांडः सोनू के घर पर बनी थी देव ज्वेलर्स को लूटने की योजना ||Nation One||
प्रेमनगर के देव ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की योजना सोनू यादव के भाई के घर पर बनाई गई थी।
शनिवार को पुलिस ने घटना में फरार सोनू यादव के भाई सुमित यादव को गिरफ्तार करने के बाद यह खुलासा किया है।
पुलिस ने लूटे के जेवरात में से एक सोने की चेन और एक अंगूठी बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस दौरान पता चला कि लूट में सोनू यादव का भाई सुमित यादव भी नाम शामिल था।
इसके बाद पुलिस ने शनिवार अल सुबह सुमित यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पूछताछ में सुमित ने बताया कि लूट की योजना सोनू और करन ने उसके घर पर बनाई थी।
लूट के बाद उसे 50 हजार रुपये, एक सोने की चेन व अंगूठी मिली थी। पुलिस ने सुमित के कब्जे से सोने की चेन व अंगूठी बरामद कर ली है।