Pornography Case : अब शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ करेगी क्राइम ब्रांच, भेजा समन | Nation One
पॉर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच तेजी से जांच में जुटी है। रविवार को जहां इस मामले में ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया तो वहीं अब खबर है कि शर्लिन चोपड़ा को भी समन भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के मामले में अब क्राइम ब्रांच शर्लिन चोपड़ा से भी पूछताछ करेगी और इस सिलसिले में ऐक्ट्रेस को समन भेजा गया है।
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही राज कुंद्रा और पॉर्न वीडियो के बारे में खुलकर बात करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस विषय पर सबसे पहले उन्होंने ही महाराष्ट्र साइबर को बयान दिया था।
वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ने कहा था, ‘जब मुझे कोर्ट से समन भेजा गया था कि मैं उनकी तरह गायब नहीं हुई, मैंने शहर या देश को छोड़कर भागने की कोशिश नहीं की।
मार्च 2021 में महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने जाकर मैंने अपना निस्पक्ष बयान दर्ज कराया। पत्रकारों और मीडिया रिपोर्टर से निवेदन करती हूं कि महाराष्ट्र साइबर सेल से संपर्क करें और अपने प्रश्न उनके सामने रखें और हो सके तो मेरे बयान के कुछ अंश उनसे लेने की कोशिश करें।’