रिहाई के बाद चिन्मयानंद के घर पूजा !!
शाहजहांपुर स्थित एक महाविद्यालय की विधि छात्रा के बलात्कार के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद को जमानत मिल चुकी है। आपको बता दें एलएलएम की इस छात्रा ने बीते वर्ष अगस्त माह में एक वीडियो शेयर कर चिन्मयानंद पर बलात्कार एवं छेड़छाड़ आरोप लगाया था साथ ही कई अन्य लड़कियों के साथ भी बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था। इस पर कुछ दिन बाद आरोप लगाने वाली छात्रा को भी रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
चिन्मयानंद की रिहाई के बाद छात्रा को एक गॉर्ड दिया गया है साथ ही परिवार के साथ एक-एक गनर की तैनाती की गई है। आपको बता दें बीते 3 फरवरी को चिन्मयानंद को जमानत मिलने के बाद चिन्मयानंद के आश्रम पर पूजा रखी गई और पूजा के बाद प्रसाद भी बांटा गया साथ ही एनसीसी के छात्रों द्वारा उनको सलामी भी दी गई। चिन्मयानंद ने अपने आश्रम में कई लोगों को भोजन भी कराया।