प्रदूषण की मार! दिल्ली-मुंबई वाले गंवा सकते हैं जीवन के नौ साल, यूपी-बिहार में भी हालत गंभीर | Nation One
जैसे की हम जानते ही है कि प्रदूषण सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि हम सासं भी उसी वातावरण मे लेते है। जी हां भारत में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई जो कि बहुत चिंताजनक है। बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबित भारत की एक चौथाई आबादी प्रदूषण के गंभीर स्तर का सामना कर रही है और प्रदूषण की वजह से देश के कई हिस्सों में लोगों की उम्र 9 साल तक कम हो सकती है।
अगर ऐसे ही प्रदूषण का स्तर बरकरार रहा तो यूपी में प्रदूषण से 9.5 वर्ष आयु कम होने का अनुमान है, वहीं दूसरी ओर बिहार में 8.8 साल, हरियाणा में 8.4 साल, झारखंड में 7.3, आंध्र प्रदेश में 3.3 साल, असम में 3.8 साल, चंडीगढ़ में 5.4 साल, छत्तीसगढ़ में 5.4 साल, झारखंड में 7.3 साल, गुजरात में 4.4 साल, मध्य प्रदेश में 5.92 साल, मेघालय में 3.65 साल और पश्चिम बंगाल में 6.73 साल उम्र कम हो सकती है।
केवल इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भारत में 480 मिलियन लोग जिस वायु में सांस ले रहे हैं, उसका प्रदूषण स्तर विश्व के हर इलाके के प्रदूषण स्तर से दस गुना ज्यादा है। भारत में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अब लोगों को और सर्तक रहने की आवश्यकता है।