Politics : 2 साल की सजा के खिलाफ कोर्ट जाएंगे राहुल गांधी, जज के फैसले को दे सकते हैं चुनौती | Nation One
Politics : कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी हुई एक खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अपील कर सकते हैं।
सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए उनके दिल्ली के वकीलों की एक टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। राहुल गांधी कोर्ट के फैसले के 11 दिन बाद 3 अप्रैल को अपनी अर्जी दाखिल करेंगे।
Politics : राहुल गांधी मानहानि मामला
राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि कैसे सभी चोरों के सरनेम मोदी होते हैं। जिसके बाद गुजरात की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को मानहानि मामले में दोषी करार दिया।
मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेता को 2 साल की जेल की सजा सुनाई। जिसके तुरंत बाद ही अगले दिन लोकसभा सचिवालय की ओर से एक नोटिस जारी कर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
इसके साथ ही राहुल गांधी को 15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत भी दे दी गई और उन्हें अपर कोर्ट में अपील करने के लिए 30 दिन का समय भी दे दिया।
राहुल गांधी को सुशील कुमार मोदी द्वारा उनकी 2019 की टिप्पणी के लिए दायर एक अन्य मानहानि के मुकदमे का भी सामना करना पड़ रहा है। पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है।
Also Read : Politics : केजरीवाल ने फिर उठाया PM मोदी की पढ़ाई का मुद्दा, कहा – क्यों नहीं दिखा रहे डिग्री? | Nation One