Politics : राहुल गांधी के विवादित बयान से मचा बवाल, घर पहुंची पुलिस, कांग्रेस नेता ने मांगा वक्त | Nation One

Politics : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में है. आपको बता दें श्रीनगर में राहुल गांधी ने महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया. इस मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई. बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी राहुल गांधी के घर के बाहर मौजूद रहे.

वहीं पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रसे ने हल्ला बोल दिया. एक-एक कर कई नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के पवन खेड़ा ने भी घर के अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

हालांकि, इसके कुछ देर बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दे दी गई. पवन खेड़ा का कहना है कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे ?

Politics : दिल्ली पुलिस को देंगे अपना बयान

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी राहुल से मुलाकात हो चुकी है. इस मामले में राहुल ने ज्लद जानकारी देने की बात कही है. राहुल ने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए, जिसके बाद वह अपना बयान दिल्ली पुलिस को देंगे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राहुल ने कहा कि यात्रा इतनी लंबी थी कि मुझे याद करके बताना होगा कि हमारे साथ यात्रा में कौन जुड़ा था. दरअसल, श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है.

इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल किया था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने अभी तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया है.

Also Read : Politics : किरण खेर के बिगड़े बोल, कहा- अगर कोई मुझे वोट नहीं डाले तो उसको जाकर जूते मारने चाहिए | Nation One