Politics : NCP का सियासी सकंट, शरद पवार ने 3 बजे बुलाई कार्यकारिणी की बैठक | Nation One

Politics : महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट के बाद शुरू हुए सियासी संकट पर आज का दिन भी अहम है। एनसीपी नेता शरद पवार ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक राजधानी दिल्ली में शाम तीन बजे शुरू होगी।

इस बैठक में शरद पवार एनसीपी टूट पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस बैठक के लिए NCP प्रमुख शरद पवार अपने आवास सिल्वर ओक से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

Politics : कांग्रेस ने नड्डा और मालवीय के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पढ़ें वजह | Nation One

Politics : अजित दादा को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया

मालूम हो कि बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जारी वर्चस्व की लड़ाई में एक नया मोड़ तब आया जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है और खुद पार्टी के नए मुखिया बन गए है।

अजित पवार खेमे की तरफ से चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एनसीपी नेताओं (अजित पवार गुट) की बैठक में सर्वसम्मति से अजित दादा को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया है।

Also Read : NEWS : पौड़ी में स्थापित होगी देश के पहले CDS बिपिन रावत की प्रतिमा, पढ़ें | Nation One