Politics : Nadda ने की टिफिन पर चर्चा, चुनाव को लेकर बनाई रणनीति | Nation One

Politics : लोकसभा चुनाव में फिलहाल एक साल का वक्त है। भाजपा ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने पहली बार चाय की जगह टिफिन पर चर्चा की है।

इस बैठक में रणनीति बनी है कि सभी केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद जनता के घर-घर पहुंचेंगे। एक-दूसरे के साथ अपना-अपना टिफिन शेयर करेंगे और कुछ वक्त बिताएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना टिफिन लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच नोएडा पहुंचे।

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी 30 मई से 30 जून तक पार्टी की तरफ से जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसके तहत कई शहरों में ‘टिफिन पर चर्चा’ नाम से सभाएं भी आयोजित की जा रही है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिखर बैठक की थी। इस टिफिन मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिफिन मीटिंग का सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। इसके पीछे यह उद्देश्य था कि कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लाकर जब दूसरे के साथ शेयर करेंगे, उस दौरान अनौपचारिक बातचीत होगी, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी।

इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारियों से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है।

Politics : हिमाचल और कर्नाटक में हुई हार से पार्टी को लगा था झटका

गौरतलब है कि पिछले महीने हुए कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई थी। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी हार गई थी।

इस हार से सबक लेते हुए बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसके लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। बता दें कि साल 2023 के अंत में पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं।

इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ- साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। जम्मू कश्मीर में परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है, इसलिए वहां भी अति शीघ्र चुनाव होने की संभावना है। इसी कारण से बीजेपी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं।

Also Read : Politics : केजरीवाल की अखिलेश से मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ होंगे साथ | Nation One