
Politics : सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, कमेटी की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे | Nation One
Politics : दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के हाल ही में सामने आई वीडियो और वीवीआईपी ट्रीटमेंट के आरोपों पर दिल्ली सरकार में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
दिल्ली के प्रधान सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (कानून विभाग) और सचिव, सतर्कता विभाग ने सत्येंद्र जैन मामले में तिहाड़ जेल पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन ने जेल के मानदंडों और नियमों का उल्लंघन किया है।
Politics : अपने अधिकारों का दुरुपयोग
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि जैन ने अपने पद पर रहते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। जिससे उन्हें जेल में विशेष सुविधाएं दी जा रही थी।
रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन के सोनू सिंह दिलीप के अलावा पॉक्सो के दो आरोपी रिंकू, अफसर अली और मनीष समेत उसके कम से कम 5 कैदी पूर्व अधीक्षक, जेल वार्डन और जेल मुंशी समेत जेल में बंद हैं। इन सभी लोगों को अपनी सेवा के लिए मजबूर किया।
Politics : वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने पर गोयल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई
आगे रिपोर्ट में कहा गया है कि तिहाड़ जेल के तत्कालीन डीजी संदीप गोयल की सत्येंद्र जैन से मिलीभगत पाई गई। सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने पर गोयल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि कैदियों ने स्वेच्छा से या अपनी मर्जी से सत्येंद्र जैन की सेवा नहीं की। बल्कि निलंबित जेल अधीक्षक अजीत कुमार और जेल प्रशासन की ओर से इन कैदियों को धमकाया गया और कहा गया कि नहीं मानने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा।
Politics : संदीप गोयल सत्येंद्र जैन के काफी करीबी थे
रिपोर्ट में कहा गया है कि डीजी संदीप गोयल ने 6 अक्टूबर 2022 की शाम को 6.39 से 7.29 मिनट तक 50 मिनट तक सत्येंद्र जैन से उनके सेल में मुलाकात की थी। इससे पता चलता है कि संदीप गोयल सत्येंद्र जैन के काफी करीबी थे।
इसके अलावा 12 सितंबर को तत्कालीन जेल अधीक्षक ने सत्येंद्र जैन से उनके सेल में करीब 15 मिनट तक मुलाकात की। वहीं अन्य कैदियों के जेल खाता कार्डों का इस्तेमाल करके सत्येंद्र जैन ने फल, भोजन और अन्य सामान खरीदे थे।
Also Read : Satyendar Jain : सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका | Nation One