Politics : LG का एक्शन, अब खुलेगा CM केजरीवाल के घर का राज, 15 दिनों में मांगी रिपोर्ट | Nation One

Politics : दिल्ली सरकार और एलजी के बीच एक बार फिर से तकरार बढ़ती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास रिनोवेशन मामले में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने संज्ञान ले लिया है।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अधिकारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये के व्यय रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से 15 दिनों के भीतर मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है।

एलजी ने मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कहा कि इस मामले में सभी प्रासंगिक रिकॉर्ड तुरंत सुरक्षित किए जाएं और सुरक्षात्मक हिरासत में ले लिए जाएं।

Politics : 6-फ्लैग स्टाफ हाउस के रिनोवेशन

साथ ही, एलजी ने मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस के 6-फ्लैग स्टाफ हाउस के रिनोवेशन के दौरान अनियमितताओं पर मीडिया रिपोर्ट्स के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इन तमाम रिपोर्ट और फाइलों के आधार पर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी विभाग इस पूरे मामले में जांच करेगा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि 2020 और 2022 के बीच 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके जवाब में आप ने भाजपा पर इस मामले को उठाकर अधिक जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

Politics : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का केजरीवाल पर निशाना

सीएम केजरीवाल के आवास को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने उन पर निशाना साधा। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का राजस्व आधे से कम पर आ गया था, इस वजह से कई काम रुके थे।

वहीं, दूसरी तरफ कोविड के समय में 16 महीने के दौरान केजरीवाल ने अपने आवास और ऑफिस में 45 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, ये उनके संदेनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने अपने बंगले में 2.58 करोड़ रुपये की बिजली फिटिंग, 1.10 करोड़ का किचन और 10 लाख रुपये से अधिक का टीवी है।

Also Read : Politics : मुख्तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा, भाई अफजाल भी दोषी करार | Nation One