Politics : कर्नाटक चुनाव से पहले KGF बाबू समेत कई कांग्रेस नेताओं के घर पड़ी IT की रेड | Nation One
Politics : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं के घर रेड पड़ी है। आईटी विभाग ने कांग्रेस नेता केजीएफ बाबू के अलावा कई कांग्रेस नेताओं के ठिकाने पर रेड मारी है।
इससे कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया है। मिली सूचना के मुताबिक आईटी विभाग ने कांग्रेस नेताओं के 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी है।
Politics : CBI के समन पर बोले – अरविंद केजरीवाल, जांच एजेंसियां कर रही लोगों को टॉर्चर | Nation One
NEWS : समलैंगिक विवाह पर केंद्र का सख्त कदम, यह फैसला लेने का अधिकार अदालत को नहीं | Nation One
Politics : कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज
बता दें कि अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में एक तरफ चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है, दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई भी तेज हो गई है।
कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध कर इसे चुनावी एजेंडा बता रहे हैं। आईटी ने जिन कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी की है, उनमें से अभी सिर्फ केजीएफ बाबू के नाम का खुलासा किया गया है। अन्य नेताओं के नामों का खुलासा होना अभी बाकी है।