
Politics : दिल्ली के सरकारी स्कूल के गेट पर लगे ‘‘I Love Manish Sisodia’ का बैनर, मचा बवाल | Nation One
Politics : दिल्ली की आबकारी नीति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी बच्चों के द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड शेयर कर कह रही है कि भाजपा वालों ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री को जेल में डाल दिया है।
इसी के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई और कहा कि अफसोस है कि अरविंद केजरीवाल बच्चों को राजनीति का टूल बना रहे हैं। बच्चों को आगे करके भ्रष्टाचार को छिपा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नया मामला सामने आया है।
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के बाहर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आई लव मनीष सिसोदिया के पोस्टर लगा दिए गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की समन्वयक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस पोस्टर को गेट पर लगाने का स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया। इसके बाद इस मामले की शिकायत स्थानीय निवासी दिवाकर पांडे ने शनिवार को पुलिस में दी।
Politics : दिवाकर पांडे ने दी शिकायत
पुलिस में शिकायत देने वाले दिवाकर पांडे ने बताया कि 3 मार्च को सुबह 8.30 बजे के आसपास, आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता शास्त्री पार्क में सरकारी स्कूल के गेट के बाहर एक बैनर लगा रहे थे। जिस पर आई लव मनीष सिसोदिया लिखा हुआ था।
इस बात का लोगों ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है, इसको राजनीति में शामिल करने की कोशिश न करें।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य से पूछा लेकिन उन्होनें भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद हमने शनिवार को पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Politics : सिसोदिया को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले रविवार को दिल्ली की नई आबकारी नीति के निर्धारण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था। विपक्ष द्वारा गड़बड़ी के आरोपों के बीच नीति को वापस ले लिया गया था।
मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने शनिवार को उनकी जमानत याचिका पर फैसला 10 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही सिसोदिया की दो दिन की रिमांड भी बढ़ा दी।
Also Read : Strongest Liquor : दुनिया की 7 सबसे स्ट्रॉन्ग शराब, जिनका एक पेग पीते ही छा जाए ‘सुरूर’ | Nation One