Politics : भाजपा के खिलाफ बिहार में विपक्ष की महाबैठक, ये बड़े नेता होंगे शामिल | Nation One
Politics : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले भाजपा विरोधी दलों को लामबंद करने के लिए 12 जून को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में मीटिंग होगी। इस मीटिंग में ममता बनर्जी समेत अन्य विरोधी दल के नेता शामिल होंगे। पहले यह निश्चित था कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, नीतीश कुमार से मिलेंगी।
नीति आयोग की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई, मगर ममता बनर्जी सहित 11 मुख्यमंत्री इस बैठक में नहीं गए। हालांकि, ममता बनर्जी के दिल्ली न जाने पर भी उनके पटना जाने की योजना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वह 12 जून को पटना में विरोधी दल की मीटिंग में शामिल होंगी।
तृणमूल सूत्रों के अनुसार, बिहार में 12 जून को भाजपा विरोधी दलों की मीटिंग हो रही है। ममता बनर्जी उस मीटिंग में शामिल होने के लिए 11 तारीख को कोलकाता से पटना के लिए निकलने वाली हैं।
Politics : बिहार से शुरुआत करने का प्रस्ताव
बता दें कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कोलकाता आए थे और ममता बनर्जी से मिले थे। उस मीटिंग में ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार से बिहार से शुरुआत करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे विपक्षी गठबंधन ने मान लिया था। इसके बाद से ही नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में विपक्ष की मीटिंग की बात चल रही थी।
TMC सूत्रों के अनुसार, बैठक 12 जून को होने जा रही है। इस बैठक के आयोजक बिहार के सीएम और JDU चीफ नीतीश के अलावा राजद नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं। इस बैठक में पटना के सभी भाजपा विरोधी सियासी दलों के शामिल होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, NCP चीफ शरद पवार के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।
Also Read : Politics : सत्येंद्र जैन को SC ने दी 6 हफ्तों की जमानत, 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई | Nation One