Politics : अल्लाह को प्यारे हुए पाक के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ, कारगिल में घुसपैठ के दिए आदेश | Nation One
Politics : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबाई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझने के बाद आज मुशर्रफ ने दम तोड़ दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशर्रफ के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अमाइलॉयडोसिस के कारण दुनिया को अलविदा कहा है. उन्हें कुछ हफ्तों के लिए अमाइलॉयडोसिस नाम की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Politics : दुर्लभ बीमारी एमाइलॉयडोसिस से जूझ रहे हैं
परवेज मुशर्रफ की इस बीमारी की बात साल 2018 में सामने आई थी, जब ऑल पाकिस्तान लीग ने घोषणा की थी कि वह दुर्लभ बीमारी एमाइलॉयडोसिस से जूझ रहे हैं. एमाइलॉयडोसिस बीमारी में पूरे शरीर में एमाइलॉयड नाम का असामान्य प्रोटीन बढ़ने लगता है.
विशेषज्ञों के मुताबिक इस प्रोटीन की अधिक मात्रा इंसान के शरीर के लिए हानिकारक होती है. इससे शरीर के अंग काम करना बंद कर सकते हैं.
Also Read : Pakistan : इमरान खान का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी पार्टी सभी असेंबली से देगी इस्तीफा | Nation One
Politics : मुशर्रफ को सेना प्रमुख बनाया था
बात अगर परवेज मुशर्रफ के इतिहास की करें तो उनके द्वार किए गए कार्य सराहनीय नहीं रहे हैं. अक्टूबर 1998 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को सेना प्रमुख बनाया था. 1999 में मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद से हटा कर सत्ता हथिया ली थी.
परवेज मुशर्रफ ही कारगिल संघर्ष के पीछे एक प्रमुख रणनीतिकार थे. 1999 में मार्च से मई तक उन्होंने कारगिल जिले में गुप्त घुसपैठ का आदेश दिया था. इसके बाद, जैसे ही इस बात की भनक भारत को लगी तो दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया.
इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और मुशर्रफ की बहुत किरकिरी भी हुई थी. हालांकि भारतीय सेना के कई जवान भी इस युद्ध में शहीद हुए थे.
Also Read : पाई-पाई को मोहताज Pakistan, पैसे के लिए बेचेगा वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग | Nation One