Politics : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के सामने पेश होने की आई नौबत, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Politics : झारखंड में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश होंगे। जिसको लेकर ईडी ने पूरी तैयारी कर ली है।
प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 17 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा था। ईडी उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकती है। सोरेन से ईडी की पूछताछ और आगे की कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।
Politics : एक हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के सामने पेश होने से पहले कहा कि आज मुझे ईडी के दफ्तर जाना है। ईडी राज्य में अवैध खनन की जांच कर रहा है। इसी सिलसिले में मुझे तलब किया गया है। इस संबंध में मैंने ईडी को पत्र भेजा है कि साहेबगंज जिले से आए एक हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र कैसे दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए लगाए गए आरोप कहीं से भी संभव नहीं लगते। कहीं न कहीं जांच के बाद भी एजेंसियां ठोस फैसला लें या ठोस आरोप लगाएं। मैं सीएम हूं, जिस तरह से तलब करने की प्रक्रिया चल रही है, उससे लगता है कि हम देश छोड़कर भागे लोग हैं।
Politics : क्या है मामला
ईडी झारखंड में कथित खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। 8 जुलाई को छापेमारी के दौरान ईडी को पंकज मिश्रा के आवास से बरामद दस्तावेजों में सीएम हेमंत सोरेन की पासबुक भी मिली थी। इसके बाद पंकज मिश्रा को ईडी ने 19 जुलाई को पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
इस मामले में मिश्रा के अलावा बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने 24 अगस्त को प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापा मारा था।
इस दौरान ईडी को झारखंड पुलिस की दो एके-47 राइफल भी मिली हैं. वही ईडी ने हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में पीएमएलए अधिनियम, 2002 के तहत 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
Also Read : Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन पहुंचे पैतृक गांव नेमरा, बाहा पूजा में हुए शामिल | Nation One