Politics : AAP ने खेला इमोशनल कार्ड, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर लिया बच्चों का सहारा | Nation One
Politics : दिल्ली शराब घोटाले मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी भाजपा पर पलटवार करने में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही है।
इसी बीच आम आदमी पार्टी ने एक नया इमोशनल कार्ड खेला है। आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मनीष सिसोदिया के लिए एक पोस्ट की है, जिसमें बच्चों द्वारा सिसोदिया के पक्ष में पोस्ट लिखी गई है। पार्टी ने उनकी फोटो शेयर की है।
इसके साथ ही पार्टी ने लिखा कि BJP वालों… दिल्ली के इन मासूम बच्चों को भले ही तुम्हारी घटिया राजनीति का अंदाजा ना हो, पर वो जिंदगी भर याद रखेंगे। जिस Manish Chacha ने उनके School सुधारे थे, उन्हें तुमने उस सेवा के लिए Jail में डाला था। प्रमाण है उनकी अभिव्यक्ति । देश नहीं भूलेगा।
Politics : बच्चों को राजनीति का टूल बना रहे केजरीवाल
वहीं, आप की इस पोस्ट के बाद भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है। दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अफसोस है कि अरविंद केजरीवाल बच्चों को राजनीति का टूल बना रहे हैं। बच्चों को आगे करके भ्रष्टाचार को छिपा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार पर स्कूल के छात्रों को राजनीतिक मोहरा बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये खेद का विषय है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार शिक्षा को लेकर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों से सरकार ने सिसोदिया के लिए समर्थन जुटाने की तैयारी की है। बता दें कि बीते रविवार यानी 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद सीबीआई कोर्ट ने उन्हें पांच दिन यानी चार मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। सिसोदिया की कल यानी चार मार्च को हिरासत खत्म होने वाली है, जिसके चलते कल फिर कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हो सकती है।