Political News : गुलाम नबी आजाद ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, राहुल गांधी पर साधा निशाना | Nation one

Political News

Political News : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आजाद काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे और उन्होंने पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।

सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफा पत्र में आजाद ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। मनमोहन सरकार के समय राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को फाड़ने को आजाद ने बचकाना व्यवहार बताया है।

Political News : G-23 समूह का हिस्सा थे आजाद

आजाद कांग्रेस के ‘G-23’ समूह के प्रमुख सदस्य थे। इस समूह ने अगस्त, 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों की मांग की थी। इस समूह में कुल 23 नेता हैं और ये कई मौकों पर कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज उठा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में नई नियुक्तियों के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस अलाकमान और आजाद के बीच रिश्ते बेहतर हुए हैं, लेकिन उनके इस्तीफे ने सबको चौंका दिया था।

Political News : राहुल ने पार्टी में बातचीत का ढांचा नष्ट किया- आजाद

सोनिया को भेजे पत्र में आजाद ने लिखा कि आपके नेतृत्व में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन 2013 में जब राहुल गांधी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, तब से उन्होंने पार्टी में बातचीत का पूरा खाका नष्ट कर दिया।

उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को साइडलाइन कर दिया और बिना अनुभव वाले नेता पार्टी के मामले देखने लगे। उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर बचकाना व्यवहार दिखाया था।

Political News : पार्टी में गंभीर नेतृत्व की कमी- आजाद

आजाद ने लिखा कि 2014 के बाद से पार्टी दो लोकसभा चुनाव और 49 में से 39 विधानसभा चुनाव हार चुकी है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी की स्थिति और खराब हुई है।

आजाद ने सोनिया को संबोधित करते हुए लिखा कि आप महज पद पर काबिज हैं, लेकिन सारे फैसले राहुल गांधी, उनके सुरक्षाकर्मी और निजी सहायक ले रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि पिछले आठ सालों से पार्टी में गंभीर नेतृत्व की कमी है।

Political News : आजाद के इस्तीफे पर क्या बोली कांग्रेस?

आजाद के इस्तीफे को कांग्रेस पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है।

उन्होंने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और पूरी पार्टी भाजपा से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रही है। वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि आजाद बहुत वरिष्ठ नेता थे और उन्होंने पार्टी के कई पदों को सुशोभित किया है।

Political News : कांग्रेस में नहीं थम रहा इस्तीफों का सिलसिला

कांग्रेस में नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आजाद से पहले हाल ही में राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पार्टी से अपने संबंध तोड़े थे।

उनसे पहले कपिल सिब्बल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुनील जाखड़, जितिन प्रसाद, हार्दिक पटेल और सुष्मिता देव पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें से अधिकतर ने नेतृत्व से नाराजगी के चलते इस्तीफा दिया था। वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और वो एक महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

Also Read : AIIMS News : एम्स के मेस में मिल रहा कीड़े वाला खाना, सब्जियों में लगी फफूंदी, डॉक्टरों ने शेयर की तस्वीरें | Nation One