Political News: कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार के सामने रखीं ये 5 मांगें, जानिए कारण | Nation One

political news

Political News: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। एक बार फिर कांग्रेस ने चीन नीति को लेकर केंद्र सरकार को घेरे में लिया है और खरी-खोटी सुनाई है।

कांग्रेस का कहना है कि चीन को लेकर भारत सरकार की भाषा अब कमजोर हो चुकी है। कांग्रेस को लगता है कि चीन के सामने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार झुक रही है।

Also Read: Amarnath Yatra 2022: जब अमरनाथ घटना में खुद को जोखिम में डालकर,बचाई जान तो बुज़ुर्ग दंपति बोले- Indian Army को शत-शत नमन | Nation One

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर चीन की आंखों में आंखें डालकर बातें करने की बात करते हैं। जिसमें वह दुश्मनों के सामने डटकर खड़े होने की बात करते हैं. लेकिन कांग्रेस को ऐसा नहीं लगता है और कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सवाल उठाए हैं।

Political News: भारत सरकार की चीन को लेकर भाषा हुई कमजोर पड़ चुकी- कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि भारत सरकार की चीन को लेकर भाषा कमजोर पड़ चुकी है। यही नहीं कांग्रेस ने कहा कि चीन को लेकर प्रधानमंत्री के सहमे हुए बयान से हम चिंतित हैं. कांग्रेस ने पूछा ‘न कोई हमारी सीमा में घुसा है, न घुस सकेगा…’ क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी अपने इस बयान पर कायम हैं?

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का आरोप है कि चीनी सेना हमारी जमीन पर बैठी हुई है और केंद्र सरकार इस पर कुछ करने की बजाय चुप्पी साधे बैठी है।

Also Read: Exclusive खुलासा: पूर्व राजस्व मंत्री Harak Rawat ने फर्जी माँ दिखाकर हड़पी 107 बीघा जमीन, पढ़े पूपी खबर | Nation One

गौरव गोगाई ने कहा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बार-बार प्रधानमंत्री जी से इसीलिए कहते हैं कि डरो मत. इसी के साथ उन्होंने मोदी सरकार से कांग्रेस की पांच मांगें भी दोहराई हैं।

Political News: मोदी सरकार से कांग्रेस की पांट मांगें-

  1. प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और विदेश मंत्री कॉन्फ्रेंस करें
  2. चीन से जुड़े सीमा विवाद पर संसद में चर्चा करें
  3. जल्द से जल्द सीडीएस नियुक्त करें
  4. संसद की स्टैंडिंग कमेटी में इस मुद्दे पर डेडीकेटेड बैठक हो
  5. पूर्व सैनिक भी अग्निवीर स्कीम की आलोचना कर रहे हैं, इसको जल्दबाजी में देश पर न थोपें