
सोशल मीडिया पर अपनी समस्या रखने पर पुलिस करेगी समाधान, आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्यवाही
ऊधमसिंहनगर में अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने एक टीम का गठन किया है। जिसमें सीओ सिटी अमित कुमार को सीओ साइबर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायतों को सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं। यानि किसी शिकायत को ट्यूटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए भेजा जा सकता है।
एसएसपी ने बताया कि आज के समय मे सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे लोग अपनी बातों को रख रहे है। इसी को देखते हुए एक सैल सोशल मीडिया पर उन असमाजिक तत्वों की निगरानी भी करेगा जो किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट करेंगे। जो सोशल मीडिया लोगों को भडक़ाने के लिए पोस्ट करते हैं। दूसरा सेल पीआरओ के जरिए काम कर रहा है, जिस पर पुलिस के अच्छे कामो और कोई शिकायत करता है तो उस पर कार्रवाई करता है। तीसरा साइबर सैल है जो साइबर अपराधों के मामलों में कार्रवाई करता है।
तीनों के कार्यों पर नजर रखने के उद्देश्य से सीओ सिटी अमित कुमार को सीओ साइबर की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो उनके कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। इस संबंध में एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में एक बैठक करके समन्वय के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।