थाना जीआरपी देहरादून की पुलिस टीम द्वारा सफाई कर्मियों को फूल मालाओं से किया गया सम्मानित | Nation One
कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण देश में जहां एक तरफ लॉकडाउन चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर, पुलिस तथा सफाई कर्मचारी नित्य प्रति अपना पूर्ण योगदान इस लड़ाई को जीतने में दे रहे हैं।
देहरादून रेलवे स्टेशन में कोरोना से संदिग्ध व संक्रमित मरीजों को लाने व ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस पार्किंग बनाया गया है। जहां हर रोज करीब 10-12 एंबुलेंस रेलवे स्टेशन में पार्किंग में आकर सैनिटाइज की जा रही है। सभी एंबुलेंस को सैनिटाइज करने का कार्य रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारी के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारी दिन व रात अपनी जान जोखिम में डालकर करते हैं।
अतः इसी क्रम में 17 अप्रैल यानी आज थाना जीआरपी देहरादून की पुलिस टीम द्वारा उक्त कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मियों को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। और प्रत्येक सफाई कर्मचारी को एक-एक सैनिटाइजर वह मास्क वितरित किया गया।