पुलिस ने वकील को छुड़ाया, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्त से
14 दिन पहले आगरा से अपहृत फिरोजाबाद के वकील अकरम अंसारी को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया है। सुरेन्द्र गुर्जर गैंग ने वकील को आगरा-राजस्थान की सीमा पर धौलपुर के बीहड़ में बंधक बनाया हुआ था, अपहरणकर्ताओं द्वारा लगातार यातनाएं उन्हें दी जा रही थी, अपहरणकर्ताओं ने वकील के परिजनों से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
आपको बता दें मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बदमाशों ने संपर्क भंग कर दिया था और वकील को मुक्त कराना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था इस पर साथी वकील लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे।
एसपी सिटी रोहन बोत्रे की टीम ने ये सफल खुलासा किया। अपह्रत वकील अकरम अंसारी फिरोजाबाद का रहने वाला है, मुक्त होने के बाद अपह्रत वकील के परिजनों में खुशी की लहर छा गई, इस पर एसएसपी बबलू कुमार ने वकील को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
आगरा से रविन्द्र सेजवार की रिपोर्ट