
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है।
शनिवार मध्य रात्रि मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर बहरामपुर पुलिस और एसओजी के संयुक्त तत्वाधान में भाकुड़ी 34 नंबर राष्ट्रीय राज मार्ग पर तलाशी अभियान चलाते हुए, एक बोलेरो गाड़ी से 115 किलोग्राम गांजे के साथ सुचन्द्र चौधरी और देवनाथ चौधरी नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह दोनों आरोपित डोमकल थाना के चौधरी पाड़ा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। गांजे की इस खेप को हरिहरन पाड़ा पहुंचाना था, लेकिन तबतक पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने रविवार को इन्हें अदालत में पेश किया जहां से साथ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश जारी किया गया। पुलिस इनके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है। अंतराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए गांजे की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है।
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट