शहर में पुलिस ने नशे के सौदागार को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चार ग्राम 94 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
शुक्रवार को नशे को लेकर छापामारी के दौरान हनुमानगढ़ी में एसआइ मनोज सिंह नयाल, कांस्टेबल राजाराम व शिवराज राणा को देख एक युवक भागने लगा। उसे तत्काल पकड़ कर थाने ले जाया गया। पूछताछ में उसने खुद को माल रोड निकट हैप्पी होम निवासी अभिषेक साह पुत्र राजेश साह बताया। उसके कब्जे से चार ग्राम स्मैक बरामद की गई।
शनिवार को थाने में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिटी हरीश सती, एसओ प्रमोद पाठक ने मामले का खुलासा किया। एसपी सिटी ने कहा कि नशेडियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने पाल्यों पर नजर रखने की अपील की है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया युवक मल्लीताल पार्किग में काम करता है।
सौदागरों के टारगेट में हैं कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा बेरोजगार युवा
एसपी सिटी हरीश सती ने बताया कि पुलिस ने अभियान में शुक्रवार को पांच अन्य युवकों को अलग-अलग क्षेत्रों से नशा करते हुए पकड़ा। उनकी काउंसलिंग की गई तो पता चला कि स्मैक की सप्लाई हल्द्वानी, बहेड़ी व किच्छा सहित अन्य क्षेत्रों से हो रही है। पांच में से एक युवक बहन के साथ रहता है। उसके पिता का देहांत हो चुका है। नशे के सौदागरों के टारगेट में कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा बेरोजगार युवा हैं। काउंसलिंग के बाद पांचों युवकों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।