पुलिस ने पकड़ी 5000 लीटर अवैध शराब, 2 गिरफ्तार

कानपुर के देहात सूबे के मुखिया ने पुलिस विभाग को अपराध जगत पर नियंत्रण कसने के लियेएलर्ट कर रखा है। जिससे प्रदेश मे अपराध की जडे नष्ट की जा सके। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों की पुलिस सतर्क हो चुकी है। इसके तहत कानपुर देहात जनपद की पुलिस भी आये दिन कारनामे करने में पीछे नही है।

ऐसा ही कुछ अकबरपुर पुलिस ने कर दिखाया है। जब मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बनाने के लिये डीसीएम ट्रक में लादकर 5000 लीटर एल्कोहल ले जाई जा रही थी। जिसे अकबरपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। साथ में 2 आरोपी भी पकड़े गए है। बाजार में इस एल्कोहल की कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई गयी है। पुलिस कप्तान रतनकांत पांडेय ने एल्कोहल पकड़ने वाली टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उन्हे 10000 रुपये देने की घोषणा की है।

बताया गया कि मुखबिर द्वारा कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गयी कि एक डीसीएम अवैध शराब बनाने के लिये सोनीपत हरियाणा से एल्कोहोल लादकर कानपुर की तरफ जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अकबरपुर इंस्पेक्टर को शराब बनाने का एल्कोहल पकड़ने के लिये भेजा। अकबरपुर थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए सूचना पर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख डीसीएम चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे अकबरपुर इंस्पेक्टर की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। डीसीएम में 100 जरी कैन भरा 5000 लीटर अवैध शराब बनाने का एल्कोहल बरामद हुआ। इस दौरान आरोपी भागने लगे तो 2 लोगो को पुलिस ने मौके पर धर दबोचा और उनसे पूछ्तांछ शुरू की।

सोनीपत हरियाणा से कानपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में करते थे सप्लाई

पुलिस अधीक्षक रतनकान्त पांडे ने बताया कि अकबरपुर पुलिस द्वारा एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमे 5000 लीटर एल्कोहल बरामद हुआ है, साथ ही 2 लोगो को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोग सोनीपत हरियाणा से शराब बनाने का एल्कोहल लादकर कानपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में सप्लाई करते थे। इनकी कॉल डिटेल के आधार पर पूरे मामले की जांच की जायेगी और कितने लोग इस शराब के काले कारोबार में शामिल है, चिन्हित करके उन सभी लोगो पर कार्यवाही की जायेगी। वही पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बनाने के एल्कोहल को पकड़ने वाली पूरी टीम को 10000 रुपये देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *