होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस व आरएएफ ने किया फ्लैग मार्च
आगामी होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर रैपिड एक्शन फ़ोर्स के साथ जनपद की पुलिस सुरक्षा की तैयारियों में जुट गयी है। इसी क्रम में आज शहर में पुलिस व आरएएफ ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। वहीं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ये अभियान आने वाले दिनों में भी चलते रहेंगे। जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक भी बुलाई जा रही है।
होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल समेत आजमगढ़ जिले की पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस व रैपिड एक्शन फ़ोर्स की तरफ से एक संयुक्त मार्च शहर की घनी आबादी व संवेदनशील इलाकों में निकाला गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि आजमगढ़ अतिसंवेदनशील के चलते काफी संख्या में अर्धसैनिक बल व एक पीएससी द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा और आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि 2 दिन से 151 में चालान कर उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है। वही नशे को लेकर शराब के ठेकों पर निगरानी की जाएगी।
आजमगढ़, उत्तरप्रदेश से राकेश वर्मा की रिपोर्ट