PMC Bank घोटाला: संजय गुलाटी के बैंक में फंसे 90 लाख, दिल का दौरा पड़ने से मौत
मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़ी कई खबरें पिछले दिनों से सुनने को मिल रही है। वहीं पीएमसी एक खाताधारक की हार्टअटैक से मौत हो गई।
सदमे से संजय गुलाटी की दिल का दौरा पड़ने से मौत…
जानकारी के अनुसार पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले के पीड़ित खाताधारकों में से एक संजय गुलाटी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। संजय के परिवार के 90 लाख रुपये पीएमसी बैंक में फंसे हैं। संजय की पहले जेट एयरवेज से नौकरी चली गई थी, और अब सभी जमा पूंजी फंस गई थी। जिसका सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। सोमवार को संजय किल्ला कोर्ट के सामने प्रदर्शन में भी शामिल थे। लेकिन दोपहर को जब वह घर आए तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
दिनों दिन घाटे का सामना करना पड़ रहा…
जय गुलाटी के अलावा उनके 80 वर्षीय पिता सीएल गुलाटी, 75 वर्षीय मां वर्षा गुलाटी तथा 46 वर्षीय पत्नी बिंदु गुलाटी के बैंक अकाउंट भी पीएमसी बैंक में थे। परिवार ने बताया कि संजय गुलाटी को व्यापार के लिए रुपयों की जरूरत थी और इसी के चलते वे कई दिनों से परेशान चल रहे थे। उनको दिनों दिन घाटे का सामना करना पड़ रहा था और इसी के चलते वह अवसाद में थे।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे से सहमा उत्तराखंड…ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर