‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के मेकर्स के लिए बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग को 30 मार्च तक देना होगा नोटिस

'पीएम नरेंद्र मोदी' के मेकर्स के लिए बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग को 30 मार्च तक देना होगा नोटिस

दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है। यह बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होनी है। निर्वाचन आयोग का मानना था कि फिल्म आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है। पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने फिल्म ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी” के विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो समाचार पत्रों को 20 मार्च को स्वत: नोटिस जारी किये थे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी प्रियंका, शुक्रवार को अयोध्या में फूकेंगी जीत का मंत्र

फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल आई थी। लेकिन अब यह बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है।