पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- कांग्रेस नेताओं के घर से मिल रहे हैं बक्से
लातूर: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के दिवंगत नेता विलास राव देशमुख के गृहक्षेत्र लातूर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘ढकोसला पत्र’ बताते हुए पीएम ने कहा कि ये केवल कांग्रेस के वादे हैं। मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि वे 6 महीने से ‘चौकीदार चोर है’ बोल रहे थे लेकिन बक्सों में भरकर नोट कहां से निकला? पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में किए वादे वही हैं जो पाकिस्तान चाहता है।
यह भी पढ़ें: फिर से भाजपा 75 झूठ के साथ चुनाव के मैदान में उतरी है- इंदिरा हृदयेश
महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के नजदीकियों के घर-दफ्तर पर मारे गए आयकर विभाग के छापों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कल-परसों कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्सों में नोट निकली हैं, नोट से वोट खरीदने का यह पाप इनकी राजनैतिक संस्कृति रही है। यह पिछले 6 महीने से बोल रहे हैं ‘चौकीदार चोर है’ लेकिन वोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?’