रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज रुद्रपुर दौरे पर हैं। अपने इस दौरे पर वह आज रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि कांग्रेस राफेल सौदे पर बैठी रही। क्योंकि उसे मलाई नहीं मिल रही थी। कहा, मलाई कैसे निकाले, किसकी मदद से निकाले, इसी सोच में दस साल निकाल दिए। बता दें कि पीएम मोदी ने चुनावी रैली को गढ़वाली भाषा में संबोधन शुरू किया। इस दौरान मोदी ने गढ़वाली में कहा, उत्तराखंड के भाई बहनों तैं मेरू सादर नमस्कार। देवभूमि के करोड़ो लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ छ ( उत्तराखंड के भाई बहनों को मेरा सादर नमस्कार।
यह भी पढ़ें: बतौर निर्दलीय प्रत्याशी राजनीतिक अखाड़े में उतरे गोपाल मणि, गाय को मिलेगा राष्ट्रमाता का दर्जा
देवभूमि के करोड़ों लोगों का आशीवार्द मेरे साथ है।) इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट का नाम पुकारा। जनता से आह्वान किया कि सभी लोग वोट करें। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने देश को मजबूत करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति ने ही आज भारत को विश्व की चौथी महाशक्ति बना अंतरिक्ष में जासूसी करने वाले उपग्रह को नष्ट करने की क्षमता हासिल कर देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: ‘मिशन शक्ति’ पर मचा राजनीति में घमासान, मायावती ने पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
पीएम ने कहा, 2019 के चुनाव में हम लोग विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। याद दिलाना चाहूंगा, हमारे देश के सैनिकों को जिस प्रकार से अपमानित दिखाया जा रहा है, नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है, अपशब्द बोलने की हिम्मत की जा रही है। ये उत्तराखंड वीरों की बलिदानियों की भूमि है। ऐसी भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एकसाथ निकल पड़े हैं। नारे लगवाए मैं भी…. जनता ने बोला चौकीदार हूं।
यह भी पढ़ें: अक्षय के फैंस को खूब भा रहा है केसरी रंग, बॉक्स ऑफिस पर पार किया किया 100 करोड़ का आंकड़ा
इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा उत्तराखंड के वीर सपूतों को अपमानित किया जा रहा है। इस दौरान मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि यहां के युवाओं को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटाले किसने किए थे? बर्बादी कौन लाया था? उत्तराखंड के गांवों को सड़कों से वंचित रखने वाले कौन थे? उन्होंने पूछा कि क्या ऐसी कांग्रेस पार्टी को मौका मिलना चाहिए। ऐसे झूठे और वादाखिलाफी करने वाले लोगों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को बटन दबाकर सजा देंगे क्या?। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास पहुंचाने का संकल्प लिया था।