केदारनाथ: पीएम मोदी अब केदारनगरी में भोले बाबा के दर्शन करने के लिए 6 नंवबर को आएंगें। अभी बीच में खबर आ रही थी कि पीएम मोदी राज्य स्थापना दिवस और केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथी 9 नंवबर को केदारनाथ आ रहे थे लेकिन राज्य सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नौ नवंबर को प्रस्तावित दौरे की तारीख में बदलाव किया है। पीएम के दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्य सचिव के नेतृत्व में अफसरों की एक टीम आज केदारनाथ धाम जाएगी।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पीएमओ से कहा कि दीपावली के पर्व की वजह से नौ नवंबर का कार्यक्रम कुछ पहले कर लिया जाए। पीएमओ से यह भी कहा गया कि नौ नवंबर की सुबह 8.20 बजे कपाट बंद हो जाएंगे। ऐसे में अगर मौसम खराब हुआ तो दिक्कत हो सकती है। पीएमओ ने राज्य सरकार के आग्रह पर अब पीएम मोदी का केदारधाम का दौरा छह नवंबर का तय किया है। इधर, पीएम के छह नवंबर के दौरे के मद्देनजर केदारधाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ अफसरों की एक टीम आज रविवार को केदारधाम जाएगी।