कोरोना के बिगड़ते हालात पर PM मोदी की CMs के साथ बैठक, फिर लग सकता है लॉकडाउन | Nation One

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। वहीं कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। लेकिन इम बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। यह दूसरा मौका है, जब ममता ने मोदी के साथ होने वाली बैठक से किनारा किया है। इससे पहले 17 मार्च को हुई बैठक में भी उन्होंने खुद को अलग कर लिया था।

आपको बता दे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 दिन में भारत में कोरोना वायरस के नए मामले 1,26,789 सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,29,28,574 हो गए हैं और एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या नौ लाख का आंकड़ा पार कर गई है जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए आज शाम साढ़े छह बजे बैठक बुलाई है।

वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी कुछ मांग रख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस का भर्ता मामलों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी कुछ मांग रखने पर विचार कर रहे हैं।