आज देश के प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी असम के कोकराझार पहुंचे। बोडो समझौते में हुए हस्ताक्षर के बाद असम के कोकराझार में जश्न का माहौल है और इसी जश्न के माहौल में एक कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया है। इसी कार्यक्रम में शरीक होने आज पीएम मोदी असम के कोकराझार पहुंचे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बोडो भूमि आंदोलन का जो भी लोग हिस्सा रहे हैं उन्हें मुख्य धारा में शामिल होने पर मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बोडो टेरिटोरियल काउंसिल और असम सरकार सभी एक साथ मिलकर सबका साथ सबका विकास नारे को नया आयाम देंगे जिससे देश में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को और अधिक बल मिलेगा। कोकराझार में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत लेफ्ट के संगठनों को जमकर लताड़ा।