
पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, इन परियोजनाओं का करेंगे शियान्यास…
पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगें। छत्तीसगढ़ संक्षिप्त प्रवास के दौरान आज जांजगीर-चांपा में प्रदेश सरकार की अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित किसानों के विशाल सम्मेलन में शामिल होंगे। विशाल सभा सम्मेलन में शामिल होने के बाद वो सभा को संबोधित करेंगें।
यह भी पढ़े: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश..
प्रधानमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग 3 हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे। मोदी जांजगीर में एक हजार 607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन सड़क और एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास का स्वागत किया है। बता दें कि मोदी साढ़े तीन साल में छठी बार राज्य की जनता से रू-ब-रू होंगे।