![पीएम मोदी कल करेंगें 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू का अनावरण…](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/10/42634_9981.jpg)
पीएम मोदी कल करेंगें 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू का अनावरण…
नई दिल्ली: गुजरात के नर्मदा नदी पर बनी सरदार पटेल वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का सरदार पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी अनावरण करेंगे। बता दें कि यह मूर्ति 182 मीटर उच्ची है जो कि दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।
बता दें कि पीएम मोदी की ये इच्छा थी कि सरदार पटले वल्लभ भाई पटेल की एक ऐसी प्रतिमा बने जो विश्व में सबसे ऊंची हो और ये बनकर तैयार है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा Statue of Unity दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।
सरदार पटेल की इस प्रतिमा के साथ ही श्रेष्ठ भारत भवन की भी शुरूआत की जाएगी। इस भवन में 50 से अधिक कमरे तैयार किए जाएंगे, इसके साथ ही इस जगह आने वाले पर्यटकों के लिए वैली भी तैयार की गई है। सुरक्षा, सफाई के साथ ही पटेल की मूर्ति के पास फूड कोर्ट भी बनाया गया है।