29 दिसंबर को गाजीपुर दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, देंगे कई सौगात..

29 दिसंबर को गाजीपुर दौरे पर आएंगें पीएम मोदी, देंगें कई सौगात..

गाजीपुर: पीएम मोदी 29 दिसंबर को गाजीपुर आएंगें। इस दौरान वह यहां महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे।बता दें कि पीएम मोदी के गाजीपुर आगमन की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा से प्रधानमंत्री के आने को लेकर वार्ता हुई है।

यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड के इस शहर में स्वैपिंग मशीन से ट्रैफिक पुलिस वसूलेगी जुर्माना…

पीएम 29 दिसंबर को नगर के ऐतिहासिक आरटीआई मैदान में आएंगे। गाजीपुर दौरे पर पीएम जिले को कई सौगात दे सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 14 नवंबर 2016 को गाजीपुर आए थे। इस दौरे पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था जिसमें सभी परियोजनाओं का काम हो रहा है।