PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी ने रात में बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, लिया सुविधाओं का जायजा | Nation One
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरा का आज दूसरा दिन है। बता दें कि बीती रात पीएम मोदी ने वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैयार करना हमारा प्रयास है। एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने बीती रात करीब 1:13 बजे बनारस रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री की सुविधाओं का जायजा लिया। पीएम मोदी यहां पर लगभग 10 मिनट रूके और फिर रवाना हो गए।
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले विश्वनाथ धाम का पुनः अवलोकन किया। उन्होंने गोदौलिया चौराहे पर कुछ आम लोगों से भी मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे, जहां वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे।