PM Modi जल्द करेंगे Uttarakhand दौरा? भगवान केदारनाथ के करेंगे दर्शन | Nation One News
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम जल्द ही देवभूमि पर पड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रह है कि दीपावली से पहले पीएम मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम छोटी दीपावली को भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा अभी प्रस्तावित है.
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सथानीय प्रशासन सहित बदरीनाथ मंदिर समिती अपने स्तर से तैारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
PM Modi : 23 अक्टूबर को केदारनाथ के दर्शन
PM मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह 23 अक्टूबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा ले सकते हैं.
आपको बता दें हाल ही में PM मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए केदरनाथ में चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी.
PM Modi : पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी
इस दौरे के लेकर स्थानीय प्रशासन भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में जुट गया है. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समत भी तैयारयों को अंतिम रूप देने में जुटी है.
मदिर समीति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताय क अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ आने का सिर्फ संभावत कार्यक्रम है. इसके बावजूद मंदिर समिति ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं.
Also Read : PM Modi News : प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के युवराज को दिया भारत की यात्रा का निमंत्रण | Nation One
Also Watch- Mukesh Ambani को मिली फ़ोन पर धमकी, सुरक्षा की गई दुरुस्त | Death Threats to Mukesh Ambani