प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से भारत सरकार के जन सहभागिता मंच मायगवइंडिया (Mygovindia) पर कोविड-19 के लिए तकनीक-आधारित समाधान साझा करने का आग्रह किया है।
एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक स्वस्थ ग्रह के लिए नवाचार को बढ़ावा देना। बहुत से लोग कोविड-19 के लिए तकनीक-आधारित समाधान साझा कर रहे हैं। मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे उन्हें मायगवइंडिया पर साझा करें। ये प्रयास काफी लोगों की मदद कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे घर से बाहर हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं। हम हमेशा उनके योगदान की सराहना करेंगे।
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘कई लोग विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाल रहे हैं कि कैसे भारत कोविड -19 का मुकाबला कर रहा है। यह उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, नगरपालिका कर्मचारियों, हवाई अड्डे के कर्मचारियों और अन्य सभी असाधारण लोगों के मनोबल बढ़ा रहा है जो कोवि़ड -19 से लड़ने में सबसे आगे हैं।
Harnessing innovation for a healthier planet.
A lot of people have been sharing technology-driven solutions for COVID-19.
I would urge them to share them on @mygovindia. These efforts can help many. #IndiaFightsCorona https://t.co/qw79Kjtkv2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2020
Our doctors, nurses, healthcare workers are putting great efforts. They are out there, helping people. We will always cherish their contribution. #IndiaFightsCorona https://t.co/aTJIBF3Akz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2020
Many people are highlighting different aspects of how India is combating COVID-19.
This is certainly boosting the morale of all those doctors, nurses, municipal workers, airport staff and all other remarkable people at the forefront of fighting COVID-19. #IndiaFightsCorona
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2020