पीएम मोदी ने वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण
वाराणसी: दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: j&k: अमरनाथ यात्रियों से भरी दो बसें आपस में भिड़ी, 20 श्रद्धालु गंभीर घायल
बता दें कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा का वजन दो हजार पांच सौ किलोग्राम है। लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा कास्य धातु से बनी है। 18 फीट ऊंची प्रतिमा 10 फीट ऊंचे मूर्ति तल पर स्थापित की गई है। इस प्रतिमा की लागत 80 लाख रुपये है। यह प्रतिमा मैसर्स ऑफ रामसुतार क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है।