इस दिन उत्तराखंड दौरे पर आएगें पीएम मोदी, तैयारियों में जुटे भाजपा के कार्यकर्ता
देेहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दौर शुरू हो गया है। वही इसी के साथ पक्ष तथा विपक्ष भी चुनाव का डंका बजाने के लिए अखाड़े में उतर गए हैं। वही चुनावी प्रचार-प्रसार की इस कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ता भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी प्रसार का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में चुनाव का शंखनाथ करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी भी 14 फरवरी को उत्तराखंड आएंगें। इस दौरान पीएम मोदी 14 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वही इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्तओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने यह एलान किया है कि पीएम की सभा में भाजपा एक लाख की भीड़ जुटाएगी।
यह भी पढ़ें: देहरादून में आरएसएस प्रमुख का आज तीसरा दिन, विश्वविद्यालय के कुलपतियों से करेंगे मुलाकात
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीनगर में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन की तिथि व कार्यक्रम के स्वरूप में कुछ बदलाव हुआ है। यह सम्मेलन पहले 9 फरवरी को होने वाला था पर अब १६ फरवरी को होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। जबकि 9 फरवरी को हल्द्वानी व 16 फरवरी को अल्मोड़ा में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन यथावत रहेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वहीं 14 फरवरी को रुद्रपुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पाटी 11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस का आयोजन कर रही है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक पार्टी के लिए अपनी इच्छा के अनुसार योगदान करेंगे।