कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले पीएम मोदी, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं | Nation One
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की हिदायत दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नया मंत्र देते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’. प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह को फिर दोहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि, मैं बार-बार कहता हूं. अवश्य याद रखिए. मेरी बात आप मानें भी. देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है. आपकी सेहत उत्तम रहनी चाहिए.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का शुभारंभ करने के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक लोग अतिरिक्त एहतियात बरतें.
प्रधानमंत्री मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य की नई बुनियाद हैं. यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए. अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई बुलंदियों पर लेकर जाइए. आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा.